होशियारपुर, 13 जुलाई (राजपूत)- जिला एवं सत्र न्यायधीश-कम-चेयरमैन जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी श्रीमती अमरजोत भट्टी के नेतृत्व में सी.जे.एम.-कम-सचिव जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी श्रीमती अपराजिता जोशी की ओर से आज केंद्रीय जेल होशियारपुर में मैडिकल कैंप का आयोजन किया गया। इस मैडिकल कैंप के दौरान सिविल अस्पताल की मैडिकल टीम जिसमें डा. राज, डा. संतोख, डा. स्वाति, डा. कमलेश, डा. महिमा, डा. नवकरन सिंह की ओर से जेल में बंद हवालातियों व कैदियों का नि:शुल्क चैकअप किया गया। इस दौरान चमड़ी के रोग, आंखों का चैकअप, बुखार, खांसी, जुकाम, आंखों के रोग, हड्डियों, दांतों, मानसिक रोगों के माहिरों, महिला रोग विशेषज्ञों व अन्य बीमारियों के माहिर डाक्टरों की ओर से मरीजों का चैकअप किया गया व उन्हें नि:शुल्क दवाईयां भी दी गई।
सचिव जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी ने डाक्टरों की टीम का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनके सहयोग से ही जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी की ओर से इस मैडिकल कैंप का आयोजन संभव हो सका है। इस कैंप में डिप्टी सुपरिडैंट अमृतपाल सिंह, सहायक सुपरिडैंट श्री सर्बजीत सिंह व जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी से श्री पवन कुमार मौजूद थे। इसके अलावा जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी की ओर से गांव दादोपुर गरोआ में सैमीनार का आयोजन किया गया, जिस दौरान एडवोकेट मनमीतिका व पी.एल.वी. सुरिंदर सिंह की ओर से अलग-अलग स्कीमों के साथ ही मीडिएशन, फ्री लीगल सर्विसेज, लोक अदालत व स्थायी लोक अदालतों के बारे में विस्तारपूर्वक गांव वासियों को परिचित करवाया। इसके अलावा 13 अगस्त को जिला कचहरी होशियारपुर में लगने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में भी लोगों को जानकारी दी गई।