होशियारपुर, 03 जुलाई (ब्यूरो): माहिलपुर थाना अंतर्गत आते गांव बिंजों के एक व्यक्ति को फोन पर रिश्तेदार बनकर मोटी रकम भेजने का झांसा देकर 5 लाख 80 हजार रुपए की ठगी की है। थाना माहिलपुर की पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार सरवन सिंह पुत्र राज सिंह निवासी बिंजों ने पुलिस को बताया कि वह अड्डा कोटफतूही में गोबिंद फैब्रिकेशन वर्कशॉप की दुकान चलाता है। उन्होंने कहा कि 8 जून को उन्हें एक विदेशी नंबर से कॉल आया, जिसने बातों में उलझा कर उसको अपना रिश्तेदार बताया और कहा कि वह एक सप्ताह तक इंडिया आ रहे हैं।
उसने कहा कि वह उसे 35 लाख 80 हजार रुपए भेज रहा है। उसे इस पैसे में से कुछ अपने दोस्त को देने हैं और बाकी अपने पास रखन लेना। परिवार वालों को इस बारे में न बताएं। उन्होंने कहा कि फोन करने वाले ने उन्हें भेजी गई राशि की रसीद भी भेज दी और खाता नंबर देकर उसमें 3 लाख रुपए डालने को कहा।
उन्होंने कहा कि उनके खाते में 3 लाख रुपए जमा करने के बाद उन्होंने 1 लाख रुपए और दो दिन बाद 1 लाख 80,000 रुपए जमा करवा दिए। उन्होंने बताया कि उसके बाद वह और पैसे की मांग करने लगा और धमकियां देने लगा जिसके चलते वह बैंक गया तो पता चला कि उसके खाते में पैसे नहीं हैं। थाना माहिलपुर की पुलिस ने एक्ट की धारा 419, 420, 120बी और 66सी डी के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।