हरियाना/होशियारपुर, 15 जुलाई (जनसंदेश न्यूज़): पंजाब सरकार और सीनियर पुलिस अधिकारियों की तरफ से दिए गए निर्देशों के अनुसार समाज में नशे के तस्करों और गुंडा अंसरो पर शिकंजा कसा जाएगा। इन विचारों का प्रगटावा करते हुए सब इंस्पेक्टर गुरप्रीत सिंह थाना प्रभारी हरियाना ने अपना अहुदा संभालते हुए पत्रकारो से किया। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से सख्त आदेश है कि अपने-अपने क्षेत्र के अंदर कानून की सख्ती से पालना की जाए और नशे की तस्करी, गुंडागर्दी, मोटरसाइकिल पर पटाखे, ट्रैक्टरों पर ऊंची आवाज से गाने बजाना आदि नहीं चलने दिए जाएंगे। उन्होंने कस्बा हरियाना के साथ लगते हुए गांव के लोगों को अपील की है कि अगर कोई भी व्यक्ति गांव या शहर में नशा बेचता है तो उसकी सूचना तुरंत मुझे दी जाए। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जाएगा। इस अवसर पर थाना प्रभारी गुरप्रीत सिंह ने कहा कि नशे को जड़ से खत्म करने के लिए मुझे हर एक व्यक्ति के सहयोग की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पुलिस और समाज के लोग मिलजुल कर काम करेंगे तो नशे के तस्कर नाजायज काम करने की हिम्मत नहीं कर सकेंगे।