जनसंदेश एक्सप्रेस की विशेष रिपोर्ट
10 जुलाई 2023
इन दिनों पाकिस्तान की सीमा हैदर भारत में खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। प्रेमी सचिन मीणा के साथ रहने के लिए सीमा पाकिस्तान छोड़कर नेपाल के रास्ते चार बच्चों के साथ भारत पहुंच गई। सचिन से वह पहली बार मार्च में नेपाल के काठमांडू में मिली थी। दोनों की दोस्ती PUBG गेमिंग ऐप पर हुई थी। लेकिन कहानी बस इतनी सी नहीं है। सीमा की लाइफ में यह पहला प्यार नहीं था।
सचिन और सीमा दोनों साल 2019 में ऑनलाइन गेम पबजी के माध्यम से एक-दूसरे के संपर्क में आए थे और आखिरकार पाकिस्तानी महिला अपना वतन छोड़कर ग्रेटर नोएडा आकर सचिन के साथ रहने लगी और अब सीमा ने सचिन से शादी कर ली है।
हालांकि भारत पहुंचने के बाद उसे गिरफ्तारी का भी सामना करना पड़ा। फिलहाल सीमा बेल पर बाहर है और मीडिया में छाई हुई है।लेकिन सवाल यह है क्या सचिन सीमा का पहला प्यार है, तो इसका जवाब है नहीं। हां यह बात जरूर सामने आई है कि सीमा गुलाम हैदर नाम के शख्स की पत्नी है। लेकिन गुलाम से शादी करने से पहले भी उसकी एक अलग प्रेम कहानी है।
सीमा ने खुद बताया कि गुलाम से शादी करने से पहले पाकिस्तान में वह किसी और से प्यार करती थी। इंटरव्यू में सीमा ने कहा कि पाकिस्तान में गुलाम से शादी करने से पहले वह किसी और लड़के से प्यार करती थी।
सीमा के घरवालों को जब उसके प्यार की भनक लगी तो वह नाराज हो गए। इसके बाद नाराज घरवालों ने उसकी शादी जबरन गुलाम हैदर से करवा दी। सीमा ने यह भी खुलासा किया कि कोर्ट मैरिज के दौरान उससे जबरन साइन कराया गया था। सीमा ने कहा, ‘शादी के दौरान कोर्ट मैरिज में मुझसे जबरन साइन कराए गए थे।’
सीमा ने कहा, ‘हमारे यहां अगर आपने प्यार कर लिया तो लोग इसे बेइज्जती मानते हैं। मेरे पहले पति की पहली शादी से दो बच्चे हैं और दो साल से वह साथ में नहीं हैं।’ गुलाम के पीएम मोदी से अपील पर सीमा ने कहा, ‘मैं 10 मई को पाकिस्तान से निकली थी इतने दिन तक कहां थे?’
सीमा ने इंटरव्यू में बताया कि उसके मां बाप मर चुके हैं। उसके परिवार में एक भाई और बहन है, जिनके लिए वह टेंशन बन गई थी।सीमा ने कहा, ‘गुलाम को यह बर्दाश्त नहीं हो रहा है। जबरदस्ती कोई रिश्ता नहीं चल सकता। गुलाम मेरे साथ सही से नहीं रहते थे। अगर वह मेरी इज्जत करते तो शायद मैं भारत में नहीं होती।’
सीमा ने इंटरव्यू में आगे बताया कि सीमा और गुलाम के बच्चों को सीमा के पापा ने पाला। सीमा ने कहा, ‘बच्चों ने इन्हें (हैदर) कभी भी पापा कह कर नहीं बुलाया। मेरे पापा को मेरे बच्चे पापा कहते थे। मेरे पापा ने मेरे बच्चों को पाला है। सिर्फ पैसे से मोहब्बत नहीं होती। इज्जत भी कोई चीज होती है। गुलाम मुझे फोन पर भी जलील करते थे, जब साथ में रहते थे तब भी झगड़ा करते थे।’
एक तरफ जहां पाकिस्तान में सीमा हैदर का पति उसे पाकिस्तान वापस बुलाने पर तुला है, तो वहीं सीमा हैदर भारत में ही सचिन के साथ रहने की जिद्द कर रही है। इसी कड़ी में सीमा हैदर ने जनसंदेश न्यूज़ के साथ खास बातचीत में पाकिस्तान में हिंदुओं और हिंदू महिलाओं के प्रति हो रही प्रताड़ना को लेकर बड़ा खुलासा किया।
सीमा हैदर ने बताया कि पाकिस्तान में जो हिंदू हैं उन्हें डराया जाता है। सीमा ने अपने पति से कहा, ‘वह उसके पास वापस नहीं आना चाहती है, तुम मुझे यहां चैन से रहने क्यूं नहीं दे रहे हो ? ये पागल हो गया है, ये पाकिस्तान नही है हैदर।’ इसके अलावा सीमा ने शो के दौरान अपने पति से कहा कि तुम अपने दिल से मेरे लौट आने का ख्याल निकाल दो।अब मैं सचिन की वाइफ हूं। सीमा ने कहा कि जब निकाह ऑनलाइन हो सकता है तो तलाक ऑनलाइन क्यों नहीं हो सकता है । सीमा ने एक बार फिर अपने पति गुलाम हैदर पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये मुझे धमकी दे रहे हैं। साथ ही सीमा ने यह भी दावा किया कि गुलाम हैदर को सचिन से दिक्कत है।
सीमा हैदर का जीवन परिचय
सीमा हैदर कौन है? (Who is Seema Haider?)
सीमा हैदर एक पाकिस्तानी महिला है जिन्हें वर्ष 2019 में ऑनलाइन पब्जी गेम खेलते हुए ग्रेटर नोएडा के सचिन मीणा से प्यार हो गया और उनका प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि वह अपने चार बच्चों को लेकर पाकिस्तान से भारत आ गई।
सीमा हैदर का जन्म पाकिस्तान के सिंध प्रांत में कथित तौर पर वर्ष 1996 में हुआ था और उनका विवाह भी हो चुका है।
सीमा हैदर का जीवन परिचय-
नाम (Name) | सीमा हैदर |
वास्तविक नाम (Profession) | सीमा गुलाम हैदर |
प्रसिद्ध (Famous For) | अपने प्यार के लिए अवैध रूप से अंतरराष्ट्रीय सीमाओं को पार करने के कारण |
जन्म (Date Of Birth) | वर्ष 1996 (कथित) |
जन्म स्थान (Birth Place) | सिंध, पाकिस्तान |
धर्म (Religion) | इस्लाम (हिंदू – 2023) |
उम्र (Age) | 27 वर्ष (2023 के अनुसार) |
नागरिकता (Nationality) | पाकिस्तानी |
गृह नगर (Home Town) | सिंध पाकिस्तान |
लंबाई (Height) | (लगभग) 5 फीट 4 इंच |
आंखों का रंग (Eyes Colour) | काला |
शैक्षिक योग्यता (Education) | ज्ञात नहीं |
शौक (Hobbies) | ज्ञात नहीं |
वैवाहिक स्थिति (Marrital Status) | विवाहित |
कुल संपत्ति (Net Worth) | ज्ञात नहीं |
सीमा हैदर के पति, बच्चे
सीमा हैदर और गुलाम हैदर
पब्जी के जरिए अपने प्यार करके और फिर अपने प्यार को प्राप्त करने के लिए अवैध रूप से अंतरराष्ट्रीय सीमाओं को पार करने वाली सीमा हैदर का प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2016 में पाकिस्तान के गुलाम हैदर के साथ विवाह हुआ था।
जानकारी के अनुसार सीमा हैदर और गुलाम हैदर का विवाह भी एक लव मैरिज था जिसमें सीमा हैदर ने अपनी मर्जी से अपने परिवार के खिलाफ जाकर गुलाम हैदर के साथ कोर्ट मैरिज की थी।
इसके साथ ही उनकी पहली शादी से उन्हें 4 बच्चे भी हुए और जानकारी के अनुसार वर्तमान में उनके पति सऊदी अरब में कार्य करते हैं।
सीमा हैदर क्यों और कैसे भारत आईं?
जानकारी के अनुसार सीमा हैदर पाकिस्तान में अकेले अपने बच्चों के साथ रह रही थी जिसके बाद ऑनलाइन गेम पब्जी के जरिए उनकी मुलाकात भारत के सचिन मीणा के साथ हुई और समय के साथ दोनों ने एक दूसरे के साथ रहने का फैसला कर लिया।
जिसके बाद सीमा हैदर ने अपना प्यार प्राप्त करने के लिए पाकिस्तान से भारत आने का फैसला किया जिसके लिए उन्होंने अपने घर को बेचा और फिर उन्होंने अपने और अपने बच्चों के लिए दुबई से नेपाल के लिए वीजा प्राप्त किया और नेपाल आ गई जहां सचिन कथित रूप से उनका इंतजार कर रहे थे।
इसके बाद दोनों ने अवैध रूप से नेपाल के रास्ते भारत की अंतरराष्ट्रीय सीमा को पार किया और नोएडा गए आयोग जहां अपने घर से करीब 1 किलोमीटर दूर सीमा हैदर के साथ रहने लगे।
उन दोनों की साधारण प्रेम कहानी के खुलासे ने अधिकारियों का ध्यान तक खींचा जब सचिन को हरियाणा के बल्लभगढ़ जा रही बस में यात्रा करते समय रोका गया और बाद में पूछताछ के लिए नोएडा लाया गया।
जिसके बाद पूछताछ के समय उन्होंने यह जानकारी दी कि सीमा पाकिस्तान के सिंध प्रांत के खैरपुर से हैं।
सीमा हैदर और सचिन मीणा से जुड़ी ताजा खबर
सीमा और सचिन मीणा की इस लव स्टोरी का खुलासा तब हुआ जब उन दोनों ने शादी करने के लिए एक वकील से संपर्क किया जहां पर उस वकील को पता चला कि सीमा हैदर का वीजा पाकिस्तानी है जिसके बाद उन्होंने उसकी जानकारी पुलिस को दी। जानकारी प्राप्त होने के बाद पुलिस ने सीमा और सचिन दोनों को हिरासत में लिया जहां सीमा ने पूछताछ में बताया कि पाकिस्तान में हुआ है घरेलू हिंसा का शिकार थी।
जिसके बाद उन्होंने अपने प्रेमी सचिन मीणा के साथ भारत आकर रहने का फैसला किया और इसके लिए उन्होंने पाकिस्तान के सिंध प्रांत के खैरपुर में बने अपने माता-पिता के घर को बेच दिया जिससे कि वह है भारत आने की यात्रा का खर्च उठा सकें। इस प्रकार से वह भारत आने के लिए निकली और उन्होंने दुबई से नेपाल का वीजा प्राप्त किया हुआ नेपाल आकर उन्होंने सचिन से मुलाकात की और उसके साथ अवैध तरीके से भारतीय सीमा को पार करते हुए भारत में आ गई। भारत आने के बाद सचिन ने उन्हें अपने परिवार से अलग एक किराए के मकान में बसाया।
मैं आशा करता हूं की आपको “सीमा हैदर का जीवन परिचय” पसंद आया होगा। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो कमेंट करके अपनी राय दे, और इसे अपने दोस्तो और सोशल मीडिया में भी शेयर करे।