होशियारपुर, 2 जून (इंदरजीत सिंह हीरा) : आज शिवसेना उद्धव बाला साहब ठाकरे के रामपाल शर्मा संगठन मंत्री पंजाब प्रदेश की देखरेख में होशियारपुर के डिप्टी कमिश्नर श्रीमती कोमल मित्तल को पंजाब के सचिव डॉ. मनमोहन सिंह शिवसेना उद्धव बाला साहब ठाकरे की अगुवाई में एक ज्ञापन दिया गया। उन्होंने कहा कि पिछले काफी समय से सिविल अस्पताल मुकेरिया का रुका हुआ काम शुरू नहीं हुआ । सिविल अस्पताल मुकेरिया, पठानकोट से जालंधर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एकमात्र अस्पताल है और आपातकालीन स्थिति आने पर मजबूरन मरीज को रेफर किया जाता है । सिविल हॉस्पिटल मुकेरिया की दशा ठीक ना होने के कारण बहुत सारा पैसा अलग-अलग अस्पतालों में लगता है और आम लोगों को बहुत ही भारी परेशानी होती है। मुकेरिया हस्पताल लगभग ढाई सौ के करीब गांवों का एकमात्र बड़ा हॉस्पिटल है, इसमें इमरजेंसी वार्ड एवं वेंटिलेटर सुविधा के लिए पिछली सरकार में लगभग ₹6 करोड़ आया था काम भी शुरू हुआ था लेकिन कुछ छोटी सी अड़चनों के कारण सेहत विभाग एवं वन विभाग मूकदर्शक बनकर रह गया।
शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे की टीम द्वारा अलग-अलग समय में कैबिनेट मंत्री जिंपा और मुख्यमंत्री के ओ.एस.डी. सुखजीत सिंह को ज्ञापन दिया गया है जिसमें पुरजोर मांग की गई है कि जल्दी से जल्दी इमरजेंसी वार्ड का काम शुरू हो । उन्होंने कहा कि शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे लोगों की जान माल की हिफाजत करने के लिए आवाज उठाती रहेगी। डॉ. मनमोहन ने कहा कि लोगों को इतनी बड़ी-बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है कि आम जनता अपने आप को ठगा सा महसूस कर रही है। डॉक्टर मनमोहन ने कहा कि इस रुके हुए काम को जल्दी से जल्दी शुरू करवाया जाए। इस मौके पर डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल जी ने कहा कि हमने पूरी तैयारी कर ली है और विभाग को लिखित में भेज दिया गया है । इससे संबंधित अलग-अलग डिपार्टमेंट को भी जल्दी ही निर्देश दिए जा रहे हैं कि काम को जल्दी ही शुरू किया जाए। इस मौके पर जिला अध्यक्ष आई.टी. सेल डॉक्टर अनिल भारद्वाज, जिला अध्यक्ष लीगल सेल एडवोकेट सुनील पराशर, जिला उपप्रधान संजय ठाकुर, सिटी प्रधान साहिल गोयल, सिटी उप प्रधान दीपक कपूर, नरेंद्र वर्मा, अजय शर्मा, सरवन मिस्त्री, राम कुमार, किशन कुमार, सुनील कुमार, अकाश कुमार, सतीश कुमार, काका, गोल्डी ठाकुर, दीपक, जसप्रीत सिंह और शाम कुमार हाजिर थे।