हरियाना, 26 मई (रमनदीप सिंह): डी.एस.पी. सुरेंद्र पाल सिंह सब-डिवीजन होशियारपुर की हिदायतों और हरियाना थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार की निगरानी के तहत ए.एस.आई. अवतार सिंह समेत पुलिस पार्टी ने हरियाना थाना में 2 फरवरी 2023 से चल रहे भगौड़ा दोषी राजीव कुमार पुत्र मोहनलाल वासी बैंचा खुर्द थाना टांडा जिला होशियारपुर को गिरफ्तार किया गया। जिसको आज अदालत में पेश किया गया।