हरियाना, 7 अक्टूबर (रमनदीप सिंह): थाना प्रभारी बलजिंदर सिंह ने दशहरा उत्सव पर हरियाना नगर वासियों और आसपास के सभी गांव के पंच और सरपंच को एक अपील के जरिए यह बताया गया था कि जो दशहरे का उत्सव है वह बहुत ही शांति पूर्वक मनाना चाहिए । उन्होंने अपनी अपील में सभी को यह कहा था कि दशहरा के उत्सव पर मेले में कोई भी ट्रैक्टर-ट्राली जिस पर बड़े-बड़े स्पीकर लगाकर और बुलेट पर पटाखे चलाते हुए हुल्लड़ बाजी करते हुए ऐसा कोई भी व्यक्ति मेले में ना हो जो कि मेले के माहौल को खराब करे। क्योंकि यह मेला सभी के लिए जरूरी है । दशहरा उत्सव पर मेले में सभी लड़कियां औरतें और बच्चे शांतिपूर्वक मेले का आनंद ले सके । थाना प्रभारी बलजिंदर सिंह की ओर से इस अपील पर सभी ने अमल किया और जिससे कि मेले का माहौल बहुत ही शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। लोगों का कहना है कि कई सालों बाद ऐसा शांति पूर्वक दशहरा मनाया गया है जिसमें कोई भी हुल्लड़ बाजी ना हुई हो और ना ही कोई लड़ाई झगड़ा हुआ हो। इस अपील को मानने पर थाना प्रभारी बलजिंदर सिंह ने सभी हरियाना वासियों और आसपास के गांवों के पंच, सरपंचों का धन्यवाद किया।