हरियाना, 29 सितंबर (रमनदीप सिंह): भारतीय सभ्यता में मुक्ति की प्राप्ति के लिए हमारे बड़े बुजुर्गों की तरफ से जरूरतमंदों की सेवा और दान को जिंदगी का महान कार्य माना गया है। इसीलिए समाज में हर एक व्यक्ति को अपनी नेक कमाई से दसवंद निकाल कर जरूरतमंदों की सेवा और जरूरतमंदों के कामों में अपनी कमाई को लगाना चाहिए।
इन विचारों को प्रकट करते हुए थाना हरियाणा सेवा केंद्र के इंचार्ज ए.एस.आई. निर्मल जीत सिंह गांव हाजीपुर में जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरण करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि परमात्मा ने हर एक व्यक्ति को कोई ना कोई नेक काम करने की क्षमता है। इसलिए हमें अपनी क्षमता के अनुसार जरूरतमंदों की सेवा और समाज के भलाई के कामों के लिए हमें सबसे आगे आना चाहिए। ए.एस.आई. निर्मल सिंह ने कहा कि आगे से जरूरतमंदों के लिए राशन वितरण का काम ऐसे ही चलता रहेगा।