हरियाना, 21 सितंबर (रमनदीप सिंह): जी.जी.डी.एस.डी. कॉलेज हरियाना में कालेज कमेटी के सचिव डॉ. गुरदीप कुमार शर्मा के दिशा-निर्देश अनुसार प्राचार्य डॉ. राजीव कुमार की अध्यक्षता में रेड रिबन क्लब की नोडल अफसर डॉ. फूलारानी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय क्विज मुकाबले में विद्यार्थियों ने डी.ए.वी. कॉलेज ऑफ एजुकेशन होशियारपुर में भागीदारी की। प्रोग्राम में प्रबंधक सहायक डायरेक्टर प्रीत कोहली की तरफ से विद्यार्थियों को प्रेरित किया गया।
जिला स्तरीय मुकाबलों जिले के विभिन्न 30 कॉलेजों में क्विज मुकाबले में भाग लिया। जिस का विषय विश्व एड्स जागरूकता, टी.वी. जागरूकता, नशा जागरूकता और रक्तदान प्रति जागरूकता था। इस प्रतियोगिता में हुनर और नंदिनी बी.एस.सी. नॉन मेडिकल सेमेस्टर 3 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया और ₹ 2000 का इनाम प्राप्त किया। सारे प्रोग्राम को सफलतापूर्वक करवाने में रेड रिबन क्लब के समूह नोडल अफसर इस अवसर पर उपस्थित थे। प्राचार्य डॉ. राजीव कुमार ने विजेता छात्राओं को सर्टिफिकेट देकर उनके उत्साह को बढ़ाया। इस प्रोग्राम में डॉ. प्रोफेसर अभय कुमार शर्मा, प्रोफेसर हरजोत कौर ने अपना विशेष योगदान दिया। इस अवसर पर कॉलेज टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ उपस्थित था।