हरियाना, 01 सितंबर (रमनदीप सिंह): कस्बा हरियाना में जय मां वैष्णो प्रचार मंडल की ओर से समूह कमेटी मैंबर और कनक मंडी के दुकानदारों की ओर से 47वां भगवती जागरण दिनांक 3 सितंबर 2022 दिन शनिवार पुरानी कनक मंडी में करवाया जा रहा है। मां की पवित्र ज्योति मां चिंतपूर्णी के दरबार से लाई जाएगी। इस जागरण में राजन मिनी चंचल अमृतसर वाले और पवन जिंदल हाेशियारपुर वाले माता का गुणगान करेंगे। सभी इलाका निवासी समूह परिवार सहित जागरण में पहुंचने के लिए आमंत्रित हैं ताकि सभी जागरण में पहुंचकर मां का आशीर्वाद प्राप्त करें।