हरियाना, 25 जुलाई (रमनदीप): सी.आई.डी. सब यूनिट हरियाना में वन उत्सव के अवसर पर इंचार्ज सुखविंदर सिंह की अगुवाई में पौधे लगाए गए। यह पौधे दशहरा ग्राउंड, कम्युनिटी हॉल में अलग-अलग किस्मों के छायादार पौधे लगाए गए। इंचार्ज सुखविंदर सिंह का कहना है कि हमें अपने वातावरण को शुद्ध बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने चाहिए। इस अवसर पर सी.आई.डी. की पूरी टीम के साथ ए.एस.आई. धर्मेन्द्र सिंह, ए.एस.आई. सुरिंदर सिंह आदि उपस्थित थे।