होशियारपुर, 19 जुलाई (राजपूत): कस्बा हरियाना के समूह धार्मिक, सामाजिक एवं व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों एवं हल्का निवासियों के एक वफद के द्वारा भगवान वाल्मीकि शक्ति सेना पंजाब के प्रदेशाध्यक्ष श्री अजय कुमार एडवोकेट, भारत विकास परिषद हरियाना के अध्यक्ष श्याम लाल सैनी, श्री राजपूत करणी सेना के प्रदेशाध्यक्ष श्री विनोद ठाकुर, महाराणा प्रताप राजपूत संघ हरियाना के अध्यक्ष रंजीत राणा एवं उपाध्यक्ष दीपक गुलेरिया, श्री गुरु रविदास सेना पंजाब के प्रदेशाध्यक्ष श्री दिलबर सिंह की अध्यक्षता में एस.एच.ओ श्री बलजिंद्र सिंह को शहर में प्रतिदिन बड़ी गिनती में घूम रहे और काम धंधे कर रहे शक्की एवं अजनबी व्यक्तियों की जांच पड़ताल करने हेतु एक ज्ञापन सौंपा गया।
इस अवसर पर अपने विचार रखते हुए इन नेताओं ने एक संयुक्त बयान में कहा कि हरियाना के अंदर पिछले काफी समय से बहुत बड़ी गिनती में शक्की एवं अजनबी व्यक्तियों की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है। यह व्यक्ति विशेष तौर पर शहर के अंदर रेहड़ी-फड़ी लगाकर सब्जियां एवं फल बेचते नजर आते हैं। इसके अतिरिक्त यह लोग शहर में विभिन्न प्रकार के रोजगार कार्यों में शामिल हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि बीते दिनों टांडा हलके के अंदर जब 25 के करीब गोवंश को बहुत बुरी तरह से कत्ल करके शहर एवं प्रदेश का शांत मई माहौल खराब करने की कोशिश की गई थी, उस वक्त भी इस केस में गिरफ्तार किए गए 10 के करीब सभी दोषी गैर पंजाबी थे एवं गैर कानूनी ढंग से पंजाब में रह रहे थे। पंजाब पुलिस के द्वारा उन्हें बहुत मुश्किल से अन्य राज्यों से जाकर गिरफ्तार किया गया था।
इसके साथ ही कुछ दिन पहले अमृतसर पुलिस के द्वारा अमृतसर रेलवे स्टेशन के बाहर रेहड़ी फड़ी लगाकर शिकंजी बेच रहे दो गैर पंजाबी व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया जो कि जासूसी कर के पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन आई.एस.आई. को भेज रहे थे। कुछ दिन पहले गुरदासपुर पुलिस के द्वारा भी ग़ैर क़ानूनी तरीके से एक घर में किराए पर रह रहे गैर पंजाबी औरतों एवं मर्दों को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से बहुत बड़ी गिनती में गैरकानूनी हथियार, मादक पदार्थ हेरोइन एवं विदेशी करंसी बरामद की गई थी। दो दिन पहले ही नवांशहर के भीतर हुई एक वारदात में पुलिस के द्वारा उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के रहने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया, जिसने नवांशहर के ही एक व्यापारी से लाखों रुपए की फिरौती की मांग की थी और ऐसा ना करने की सूरत में उसको और उसके परिवार को जानी नुकसान पहुंचाने की धमकी दी थी। फिरौती की रकम लेने आए इस व्यक्ति को जब पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया तो उसके द्वारा पंजाब पुलिस के एक मुलाजिम की टांग में ही गोली मार दी गई।
इन घटनाओं के अतिरिक्त पंजाब के पठानकोट, मुकेरिया एवं बटाला जिले में भी लव-जिहाद के केस सामने आए हैं जिसमें गिरफ्तार किए गए सभी दोषी गैर पंजाबी थे और इस कारण अभी तक इन शहरों का माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। उन्होंने कहा कि गैर पंजाबी लोगों की लगातार बढ़ रही गिनती से शहर एवं प्रदेश की शांति चाहने वाले अमन पसंद नागरिक चिंतित हैं कि कहीं यह लोग शहर एवं पंजाब के शांतिपूर्ण माहौल को आग ना लगा दे। इसलिए वह प्रशासन से यही मांग करते हैं कि जिले के अंदर आकर किराए के घर या दुकान लेने वाले हर गैर पंजाबी व्यक्ति की पूरी तरह से जांच पड़ताल की जाए ताकि उसकी असली नागरिकता को जाना जा सके। परंतु ऐसा कोई भी सबूत पेश ना करने वाले व्यक्ति के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए इसके साथ ही गैर पंजाबियों को किराए पर घर एवं दुकाने देने वाले मालिकों को भी कानूनी तौर पर पूर्णतः पाबंद किया जाए कि वह अपने किरायेदारों की पूरी जानकारी लोकल पुलिस प्रशासन को अवश्य दें और ऐसा ना करने की सूरत में इन मकान मालिकों के खिलाफ भी सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।
इस अवसर पर व्यापार मंडल से अजय चोपड़ा, हिमांशु कौशल, राजीव कपिला, राजेश कुमार शर्मा, ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष पवन वशिष्ट, श्री राजपूत सभा के शहरी अध्यक्ष कुलदीप कुमार, मुकेश डडवाल, पूर्व कौंसलर सुभाष शुभ, पूर्व कौंसलर कुलदीप शर्मा, टाउन वेलफेयर सोसाइटी से मास्टर एम.पी. शर्मा, दुर्गा प्रचार मंडली से नकुल देव, पतंजलि योगपीठ से डॉक्टर करण कुमार, नंद नंदन बेसहारा गौशाला से हरमेश चावला, महंत मुरलीधर गौशाला से राजेश शर्मा, प्रदीप प्रभाकर, जसविंदर राजू, सुरजीत सोनू, हलवाई यूनियन के अध्यक्ष मनीष कालिया जी, हनी मल्हन, बंटी गारमेंट्स, एडवोकेट राजन थापर, राकेश ठाकुर, डॉ. रूप अनमोल, सौरभ कुमार, संदीप शर्मा, विकास शर्मा, इंजीनियर लव कुमार, सोनू चौधरी, लक्की जाजा, हरमिंदर साबी, अमन कुमार इत्यादि मुख्य तौर पर उपस्थित हुए।