होशियारपुर, 18 जुलाई (राजपूत): विधानसभा क्षेत्र शामचाैरासी की जनता की समस्याओं के निवारण हेतु अजय चाेपड़ा भारत सरकार के केंद्रीय राज्य मंत्री और होशियारपुर के सांसद माननीय श्री सोम प्रकाश जी से उनके आवास पर मिले। श्री सोम प्रकाश जी ने आम जनता को केंद्र सरकार द्वारा जनहित में चलाई जा रही जन-कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया, जिन्हें राज्य सरकार ने वंचित कर दिया है। विधानसभा क्षेत्र शामचाैरासी के गांवों के विकास के लिए 14वें और 15वें वित्त आयोग के तहत 250 करोड़ के अलावा एमपी फंड से विकास कार्य करवाए जा रहे है।
भाजपा मण्डल अध्यक्ष हरियाना अजय चोपड़ा ने पत्रकारों को कहा कि जनता आम आदमी पार्टी काे वाेट देकर अपने आप काे ठगा सा कर रही है। पंजाब की जनता ने आम आदमी पार्टी को पूरे बहुमत से 92 सीटें जिताकर राज्य की सत्ता सौंपी थी l सिर्फ एक बदलाव के नाम पर वोट देकर आम आदमी पार्टी पर भरोसा जताया था l परन्तु बदलाव तो दूर राज्य में अफसरशाही आज भी पुरानी सरकारों के समय वाली अपनी वही कार्यशैली निरन्तर दोहरा रही है। बजट में महिलाओं की रसाेई सूनी रहने के बाद एक हजार की गारंटी भी सिर्फ ऐलान तक ही सीमित होकर रह गई है। उन्होंने कहा कि शाम चौरासी में भाजपा बहुत मजबूत है और 2024 के लोकसभा चुनावों में भाजपा भारी बहुमत से जीतेगी।