तलवाड़ा, 17 जुलाई (बलदेव राज टोहलु): पंजाब की जनता ने रिवायती पार्टियों से ऊव कर आम आदमी पार्टी को पूरे बहुमत से 92 सीटें जिताकर राज्य की सत्ता सौंपी थी l और सिर्फ एक बदलाव के नाम पर वोट देकर आम आदमी पार्टी पर भरोसा जताया था l परन्तु बदलाव तो दूर राज्य में अफसरशाही आज भी पुरानी सरकारों के समय वाली अपनी वही कार्यशैली निरन्तर दोहरा रही हैं जिनमें बड़े-बड़े अधिकारी ए.सी. दफ़्तरों में बैठ कर मोटा वेतन लेने के साथ में भ्रष्टाचार का पैसा कमाना अपना जन्मसिद्ध अधिकार समझते हैं l परन्तु इसके लिए चाहे उन्हें जनता की जान के साथ खिलवाड़ ही क्यों ना पड़े, अफसरशाही को कोई फर्क नहीं पड़ता l
कंडी कनाल और उसकी विभागीय अफसरशाही जिनका हमेशा विवादों से गहरा संबंध रहा है l जिसमें 1984 में बनी कंडी नहर बनाने के लिए खरीदी जमीन का इंतकाल ना करवाना हो, सेफ्टी वॉल ना होने की वजह से आए दिन नहर में लोगों के साथ घटित होते हादसे हों, नहर के उपर पुलों पर टूटी रेलिंग के कारण हादसे हों चाहे आर.टी.आई. के माध्यम से नहर विभाग द्वारा अकवायर जमीन के नम्बरों की झूठी जानकारी देना, उसमें विभागीय अफसर पूरी तत्परता दिखाते हैं परन्तु किसी भी मसले पर कारवाई ना करना और मामले को ठंडे बस्ते में डालना अपनी शान समझते हैं l
अभी कुछ महीने पहले ही कंडी नहर करोडों रुपए की लागत से 2 फुट चौड़ी और पुरानी नहर पूरी तरह तोड़ कर नई बनी है l और आम आदमी पार्टी की सरकार ने सत्ता सम्भालते ही केबिनेट मंत्री ब्रह्म शंकर जिम्पा व स्थानीय विधायक करमवीर घुम्मन ने इसका विधिवत उद्घाटन करके इसे आम लोगों को समर्पित किया था l परन्तु नहर शुरू होने के साथ ही जगह जगह से टूटनी शुरू होकर फिर से एक नए विवाद में आ गई है l ऐसा ही एक विवादित मामला गांव देपुर के स्पोर्ट्स स्टेडियम के सामने कंडी नहर पर बने गऊ घाट का सामने आया है जिसकी अभी तक लिपाई नहीं की गई और उससे थोड़ी दूर आगे स्लेब बैठने के कारण वहां से पहले दिन से जब से नहर दोबारा चालू की गई है तब से पानी लीक करके दातारपुर हाजीपुर लिंक सड़क पर पूरी तरह वह रहा है l
उक्त जानकारी देते हुए परमवीर ने बताया कि वह पिछले कई सालों से नहर से लगभग 200 मीटर नीचे आटा चक्की व रईस शैलर लगा कर अपना जीवन यापन कर रहे हैं परन्तु तीन महीने पहले जब कंडी नहर में पानी छोड़ा गया तब से पानी नहर से लीक करके सड़क के साथ साथ उनके राईस शैलर में भी पानी भर गया है, जिससे उनका शैलर कई दिनों से बंद पड़ा है l उन्होंने इसकी शिकायत कई बार विभाग से की परन्तु विभाग की तरफ से कोई कारवाई करने की बजाए सिर्फ मौका देखकर ही चले जाते हैं l आगे बताते हुए उन्होंने कहा कि वैसे ही बेरोजगारी पहले ही अपने चरम पर है, अगर विभाग का ऐसा ही व्यवहार रहा तो उन्हें अपना कारोबार बंद करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा क्योंकि शैलर में पानी भरा होने के कारण एक तो वहां धान की कुटाई करना असम्भव है दूसरा काम करते समय शॉर्ट सर्किट होने से किसी बड़ी अनहोनी का भय हर समय बना रहता है l उन्होंने राज्य सरकार से मांग करते हुए कहा कि जिन ठेकेदारों और विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा नहर की गुणवत्ता से खिलवाड़ करके भ्रष्टाचार किया है उनके खिलाफ उच्च स्तरीय जांच करके बनती सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए l
क्या कहते हैं निगरानी इंजीनियर
जब इस सम्बन्ध में निगरान इंजीनियर होशियारपुर विजय कुमार गिल से बात की तो उन्होंने कहा कि मैंने इसे पक्का करने के निर्देश जारी कर दिए हैं क्योंकि किसानों ने नहर को नीचे से पक्का करने के विरोध में धरना लगाया था जिससे काम करने में समस्या आ रही थी l
कैप्शन : उद्घाटन करने वाले विधायक कर्मवीर घुम्मन, केबिनेट मंत्री ब्रह्म शंकर जिम्पा पर भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर जीरो टॉलरेंस पर भी उठे सवाल l (बलदेव राज टोहलु)