तलवाड़ा, 14 जुलाई (बलदेव राज टोहलु): ब्लाक तलवाड़ा के अधीन पड़ते गांव मंगु मैरा के युवक नीरज चौधरी पुत्र प्रेम सिंह गांव मंगू मैहरा की ट्रक दुर्घटना में मौत हो गई है। एकत्रित जानकारी के अनुसार केलांग से 42 किलोमीटर दूर दीपकताल के पास ट्रक खाई में गिर गया, जिसमें मंगू मैरा निवासी नीरज चौधरी की भी मौत हो गई। इसी के साथ दो और युवकों की भी मौत हुई है। वहां की कंपनी में काम करने वाला नीरज चौधरी कंपनी में काम के सिलसिले में ट्रक पर सवार होकर जा रहे थे, तो रास्ते में टृक के खाई में गिर जाने से तीन युवकों की मौत हो गई। नीरज चौधरी तीन बहनों का भाई था। पिता मेहनत मजदूरी करते हैं घर का खर्च उठाने वाला यही एक बेटा था। गांव मंगू मैरा में गाँव वासियों और घरवालों का रो-रो कर बुरा हाल है। आज घर के सदस्य केलांग में गए हुए हैं, रात तक मृतक नीरज चौधरी का पार्थिव शरीर गांव पहुंच जाएगा।