होशियारपुर, 10 जुलाई (राजपूत)- डिसेबल्ड पर्संनज वेलफेयर सोसायटी (पंजीकृत) के अध्यक्ष संदीप शर्मा एवं महासचिव जसविंदर सिंह सहोता ने आज होशियारपुर के कार्यवाहक सिविल सर्जन डॉ. पवन कुमार से सिविल अस्पतालों में शारीरिक रूप से विकलांग व्यक्तियों की समस्याओं का समाधान करने के लिये मांग पत्र दिया। इस मौके पर संदीप शर्मा व जसविंदर सिंह सहोता ने कि बताया सिविल अस्पताल में लंबी लाइन में पर्ची बनवाने में दिव्यांगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, क्योंकि अधिकतर दिव्यांग खड़े नहीं हो पाते हैं। उन्होंने मांग की कि दिव्यांगजनों के लिए जिले भर के सिविल अस्पतालों में पर्चियां बनाने के लिए अलग काउंटर/विंडो की स्थापना की जाए और साइकिल स्टैंड पर वाहनों को नि:शुल्क रखने की सुविधा दी जाए। इस अवसर पर कार्यवाहक सिविल सर्जन डॉ. पवन कुमार ने दिव्यांगों की समस्याओं का तत्काल समाधान करने का आश्वासन दिया।