होशियारपुर, 10 जुलाई (राजपूत)-आज जालंधर रोड पर स्थित जामा मस्जिद में ईद-उल-अजहा की नमाज अदा की गई। इस अवसर पर इंतजामिया जामा मस्जिद ईदगाह कमेटी के प्रधान खुर्शीद अहमद ने कहा कि ईद-उल-अजहा का त्योहार आपसी भाईचारे का प्रतीक है।
इंतजामिया जामा मस्जिद ईदगाह कमेटी के महासचिव डा. मोहम्मद जमील बाली ने सभी को ईद की बधाई देते हुए कहा कि हमारे धार्मिक त्योहार हमें आपस में सौहार्द और शांति से रहना सिखाते हैं। हिंसा से दूर हमें समाज और देश भलाई के कार्यों में अपनी ऊर्जा को लगाना चाहिए, इसी में समस्त मानव जाति का कल्याण है। इस अवसर पर साबिर मोहम्मद, डा. आसिफ मोहम्मद, रियाज अंसारी, मोहम्मद खलील, जैदी मलिक, मेजर मोहम्मद, मोहम्मद सलीम, गुलाम हुसैन, जुनेद मलिक, अयूब खान, मुरीद हुसैन, प्रिंस खान, कश्मीर मोहम्मद, मोहम्मद हसन, इज़ाज फारुकी, मोहम्मद सदीक आदि उपस्थित थे।
फोटो कैप्शनः ईदगाह कमेटी के प्रधान खुर्शीद अहमद, डा. मोहम्मद जमील बाली, रियाज अंसारी, खलील अहमद, मोहम्मद सलीम नमाज अदा करते हुए।