होशियारपुर, 25 जून (जन संदेश एक्सप्रेस रिपोर्ट) जिला होशियारपुर के गांव गुर्जर बसोआ (नजदीक गढदीवाल) के युवक की दोस्तों संग नहर में नहाते हुए डूबने से मौत होने का समाचार प्राप्त हुआ है। एकत्रित की गई जानकारी के अनुसार दीपक कुमार पुत्र दिलबाग सिंह आयु लगभग 19 वर्ष अपने कुछ दोस्तों के संग दोपहर के समय गांव संसारपुर के नजदीक कंडी नहर के साईफन में नहाने लगा तो वह कुछ मिनटों में ही डूबने लगा। उसे डूबते हुए देख उसके साथ नहाने आए दोस्तों ने उसे बचाने की बहुत कोशिश की परंतु उनके सभी प्रयास विफल रहे और सभी के देखते ही देखते उसकी डूबने से मौत हो गई। मृतक युवक की लाश को सामाजिक संस्था द्वारा निकाल कर उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।