अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर भाजपा देशभर में 75 हजार जगहों पर कार्यक्रम का आयोजन कर रही है। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी कर्नाटक के मैसूर में रहेंगे। वहां लगभग 15 हजार लोग इकट्ठा होंगे। इसके अलावा देशभर में इसको स्क्रीन के माध्यम से दिखाया जाएगा। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में संबोधित करते हुए भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने सोमवार को कहा कि पार्टी के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्रियों के अलावा कार्यक्रम में विधायक और सांसद भी उपस्थित रहेंगे। उन्होंने कहा कि दो साल से कोरोना की वजह से योग दिवस के मौके पर किसी बड़े कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जा रहा था। नोएडा में योग दिवस के कार्यक्रम में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल होंगे। वहीं गृह मंत्री राजनाथ सिंह राजधानी दिल्ली में होने वाले कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।
त्रिवेदी ने कहा, जैसा कि देश ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मना रहा है, इसीलिए पार्टी 75 हजार जगहों पर योग दिवस का कार्यक्रम कर रही है। यह आजादी के अमृत महोत्सव का हिस्सा भी बन जाएगा। बता दें कि 2014 से 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। सुधांशु त्रिवेदी ने संबोधन के दौरान विपक्ष पर भी निशाना साध दिया। उन्होंने कहा कि हमारे देश की संस्कृति काफी विस्तृत है लेकिन हमारा दुर्भाग्य है कि पिछली सरकारों ने इसका प्रचार-प्रसार नहीं किया। उन्होंने कहा कि मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद यूएन ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने का फैसला किया। यूएन के 193 सदस्यों में से 177 देशों में योग दिवस मनाया जाता है। ये सभी देश यूएन में पेश किए गए प्रस्ताव के को-स्पॉन्सर थे।