Apollo Tyres Limited share price: अपोलो टायर्स के शेयर हाल में अक्टूबर 2021 के हाई लेवल से 30 प्रतिशत से अधिक गिर गए हैं। हालांकि, एक्सपर्ट इसे खरीदारी का शानदार मौका बता रहे हैं। एनालिस्ट्स की मानें तो यह स्टॉक तेजी से आगे बढ़ेगा। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने इस स्टॉक पर 305 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है और इस पर अपनी ‘बाय’ रेटिंग दी है। NSE पर सोमवार को कंपनी के शेयर 177.70 रुपये पर बंद हुए हैं।
क्या कहा ब्रोकरेज फर्म ने?
ब्रोकरेज हाउस ने कहा कि कंपनी प्रोडक्टिविटी बढ़ाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और मशीन लर्निंग (ML) का इस्तेमाल कर रही है। EU वर्तमान में 85 प्रतिशत उपयोग स्तरों पर काम कर रहा है। उम्मीद है कि हंगरी प्लांट से अवरोध हटाने की कवायद के साथ उत्पादन में सुधार होगा।
मोतीलाल ओसवाल का यह भी मानना है कि अपोलो टायर्स एक मजबूत प्रतिस्पर्धी स्थिति के साथ-साथ ट्रक/बस रेडियल टायर) टीबीआर और यात्री कार रेडियल (पीसीआर) में मूल उपकरण निर्माता (ओईएम) में मजबूत रिकवरी करेगा। मोतीलाल ओसवाल ने अपने नोट में लिखा है, “अपोलो टायर्स भारत और यूरोप से मांग को पूरा करने के लिए पर्याप्त क्षमता के साथ विकास के अगले चरण के लिए तैयार है।”
कंपनी के शेयरों का हाल
बता दें कि पिछले एक महीने में यह शेयर 21.41% टूटा है। इस साल अब तक इस शेयर में 20% की गिरावट देखी गई है। पिछले पांच कारोबार सत्र में यह शेयर 5.48% गिरा है।