स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक़ इस आयु वर्ग के लोग 10 अप्रैल से किसी भी प्राइवेट टीकाकरण केंद्र पर बूस्टर डोज़ लगवा सकते हैं.स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक़ 18 साल या इससे अधिक उम्र के उन्हीं लोगों को बूस्टर डोज़ लगेगी, जिन्हें दूसरी डोज़ लिए नौ महीने पूरे हो गए हैं. सरकार ने ये भी स्पष्ट किया है कि सरकारी वैक्सीनेशन सेंटर्स पर पहली और दूसरी डोज़ लोगों को मिलती रहेगी.साथ ही 60 या उससे अधिक उम्र वाले लोगों, हेल्थवर्कर्स, फ़्रंटलाइव वर्कर्स को सरकारी सेंटर्स पर टीका मिलता रहेगा.