पंजाब पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया ये लग रहा है कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या की वजह भी दो गैंगस्टरों लॉरेंस विश्नोई और लकी पटियाल के बीच चल रही गैंगवार ही है.पंजाब पुलिस ने ये दावा भी किया है कि ये हत्या यूथ अकाली दल के नेता विकी मिड्डुखेरा की 2021 में हुई हत्या का बदला लेने के लिए की गई है.हाल के सालों में, राजनेताओं ने ये दावा किया है कि वो गैंगों की सक्रियता को बहुत हद तक काबू में करने में कामयाब रहे हैं. नेताओं का दावा है कि अधिकतर गैंगस्टर या तो मारे गए हैं या गिरफ़्तार हो गए हैं या फिर राज्य को छोड़ कर चले गए हैं.लेकिन हाल के घटनाक्रम से ये पता चलता है कि गैंगस्टर काफ़ी सक्रिय हैं.