Yamaha Corporations ने भारत में ट्रू वायरलेस (TWS) ईयरबड्स की एक नई रेंज लॉन्च की है। कंपनी की ओर से TWS बड्स की नई रेंज में दो मॉडल- TW-E3B और TW-E5B शामिल हैं। कंपनी का दावा है कि दोनों प्रोडक्ट ‘ट्रू साउंड’ का सपोर्ट करते हैं जो यूजर्स को केवल साउंड क्वालिटी देने के अलावा हेल्थ कंडीशन पर भी नज़र रखता है। TWS ईयरबड्स की इस नई रेंज में कई तरह की विशेषताएं और तकनीकें शामिल हैं। ये दोनों डिवाइस यामाहा के लिसनिंग केयर फीचर से लैस हैं जो इंसानी कान की देखभाल करने का दावा करता है। इसके अलावा, कंपनी का यह भी दावा है कि ये डिवाइस कान की थकान को कम करने के लिए वॉल्यूम के अनुसार ऑटो करेक्ट कर सकते हैं।