होशियारपुर, 21 फरवरी (जन संदेश न्यूज़)- गांव सेंचा में उस समय शोक की लहर फैल गई जब होशियारपुर-दसूहा रोड पर कस्बा हरियाना के नजदीक एक कार के सफेदे के पेड़ से टकरा जाने से दादा-पोते की मौके पर ही मौत हो गई। एकत्रित जानकारी के अनुसार रोशन लाल सेवानिवृत्त कैप्टन अपनी पत्नी वेद कुमारी, साहिल कुमार (भारतीय सैनिक) और युवराज सिंह रिश्तेदार के साथ अपनी पोती की शादी की विदाई वाली कार के पीछे अपनी कार (पीबी08. ई.डब्ल्यू-1212) में जा रहे थे। जब वह हरियाना के पास पहुंचे तो उनकी कार अनियंत्रित हो गई और सड़क के किनारे एक सफेदे के पेड़ से टकरा गई। हादसा इतना जोरदार हुआ कि कार में बैठे रोशन लाल और उनके पोते साहिल कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। घायल वेद कुमारी को होशियारपुर के शिवम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां खबर लिखे जाने तक उसकी हालत गंभीर बनी हुई थी। युवराज सिंह का फगवाड़ा के अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।