हरियाना/होशियारपुर, 15 जुलाई (जनसंदेश न्यूज़): आज सिमरन ढाबे के नजदीक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मृत्यु हो जाने का समाचार मिला। प्राप्त जानकारी के अनुसार करनैल सिंह उम्र 65 साल पुत्र दसौंधी राम वासी कोठे मुकदम थाना हरियाना जो बसी मुद्दा में काम से वापस इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी पर अपने घर को जा रहा था। जब वह सिमरन ढाबा के नजदीक आया तो सड़क के किनारे एक कार खड़ी थी और उस समय कार चालक ने दरवाजा खोला जिसके कारण करनैल सिंह कार के दरवाजे में टकराने के बाद सड़क पर गिर पड़े और पीछे से आ रहे ट्रक जे.के. 08 के-6005 उसके ऊपर से गुजर गया। जिस की मौके पर ही मृत्यु हो गई। हरियाना पुलिस ने पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया और संबंधित ट्रक और कार को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।