आउटकम और गवर्नमेंट मैनेजमेंट के अंतर्गत छह मापकों और उनके 73 सूचकों के आधार पर यह रिपोर्ट तैयार की गई, जिसके लिए यूडाईस प्लस, एनएएस, पोषण पोर्टल, प्रबंध और विद्यांजलि पोर्टल से डाटा लिया गया। वर्ष 2017 से हो रहे पीजीआई इंडेक्स को इस बार पीजीआई 2.0 नाम दिया है।
विस्तार



गुणवत्ता शिक्षा उपलब्ध करवाने में पंजाब और चंडीगढ़ का स्कोर सबसे कम रहा। लर्निंग आउटकम के आधार पर शिक्षा की गुणवत्ता का आकलन किया गया। इसमें तीसरी, पांचवी, आठवीं और 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों के भाषा, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान में पढ़ाई के स्तर का आकलन किया गया।


चंडीगढ़ का स्कोर
मापक स्कोर ग्रेड
लर्निंग आउटकम – 103.6 – प्रचेष्टा-2
एक्सेस – 68.6 – उत्कर्ष
आधारभूत संरचना एवं सुविधा – 115.5 – उत्तम
इक्विटी – 210.6 – उत्कर्ष
गवर्नमेंट प्रोसेसेज – 76.1 – प्रचेष्टा-1
टीचर एजुकेशन एंड ट्रेनिंग – 84.7 – उत्कर्ष
पंजाब का स्कोर
मापक स्कोर ग्रेड
लर्निंग आउटकम – 113.4 – प्रचेष्टा-2
एक्सेस – 62.1 – अति उत्तम
आधारभूत संरचना एवं सुविधा – 102.3 – प्रचेष्ट 1
इक्विटी – 227.2 – उत्कर्ष
गवर्नमेंट प्रोसेसेज – 70.3 – प्रचेष्टा-1
टीचर एजुकेशन एंड ट्रेनिंग – 72.2 – अति उत्तम

कैप्टन बोले, उनके शिक्षा सुधारों का एक और प्रमाण
केंद्र सरकार की ओर से जारी परफॉरमेंस ग्रेडिंग इंडेक्स पर पंजाब को पहला स्थान मिलने पर भाजपा नेता व पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने खुशी जताई है। कैप्टन ने इस मामले में ट्वीट कर लिखा है कि उन्हें खुशी है कि शिक्षा मंत्रालय ने 2021-22 की ग्रेडिंग इंडेक्स रिपोर्ट में पंजाब को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाला राज्य चुना है। सभी शिक्षकों और शिक्षा विभाग के पूरे स्टाफ को मेरी बधाई। उन्होंने कहा कि यह उनकी सरकार के समय में लाए गए शिक्षा सुधारों का एक और प्रमाण है। इस मामले में पंजाब सरकार की तरफ से अभी तक को प्रतिक्रिया नहीं आई है।

