होशियारपुर, 4 (इंद्रजीत सिंह हीरा): होशियारपुर से आम आदमी पार्टी के कैबिनेट मंत्री ब्रहम शंकर जी द्वारा आज आम आदमी पार्टी के नए दफ्तर का उद्घाटन रिबन काट कर किया गया। सबसे पहले हवन पूजा की गई। बड़ी संख्या में उपस्थित हुए लोगों में विशेष तौर पर पहुंचे सोनू ढिल्लों जिला प्रधान शिवसेना समाजवादी पार्टी का हौंसला बढ़ाते हुए कैबिनेट मंत्री ब्रहम शंकर जिम्पा ने कहा कि हमारी पार्टी हमेशा ही सोनू ढिल्लों की पार्टी के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ी है। इस अवसर पर सोनू ढिल्लों ने ब्रहम शंकर जिम्पा जी से आशीर्वाद लिया तथा विश्वास दिलाया कि हमारी पार्टी हमेंशा ही पूरी ईमानदारी के साथ सरकार को अपना सहयोग देती रहेगी। इस अवसर पर नीलम वालिया, आरव वालिया, इन्द्रजीत सिंह हीरा मीडिया सलाहकार, सोनिया ढिल्लो, कमलजीत कम्मा, सतवंत सिंह, बिट्टू शर्मा, अमरजोत सैनी, लखविंद्र लक्खा तनूली, अज्जु पहलवान, दीपू अतोवाल, हैप्पी मेहटीवाला, पास्टर जॉनसन जिला सचिव शिव सेना समाजवादी पार्टी उपस्थित थे।