होशियारपुर, 3 (इंद्रजीत सिंह हीरा): शिव सेना सर्वधर्म पार्टी के पंजाब उप-प्रधान जावेद खान की अध्यक्षता में माडल टाऊन होशियारपुर में मीटिंग हुई। मीटिंग में जावेद खान ने कहा कि हमारे पहलवान खिलाड़ियों को धरना देते हुए बहुत दिन हो गए हैं, लेकिन अभी तक उनको कोई इन्साफ नही मिला।
हमारी पहलवान खिलाड़ी लड़कियों ने दिन-रात मेहनत करके हमारे देश का नाम रौशन किया हैं । लेकिन एक व्यक्ति बृज भूषण शरण के कारण इनको सड़कों पर रातें गुज़ारनी पड़ रही है तथा दिल्ली के पुलिस मुलाजिमों ने भी उन पर अत्याचार करने में कोई कसर नही छोड़ी। यह बहुत शर्म की बात है। भारत की जनता इसको कभी माफ नही करेगी।
इस अवसर पर जावेद खान ने प्रधानमंत्री मोदी जी से अपील की कि हमारे देश के प्रधानमंत्री ने हमेशा खिलाड़ियों के हित में कार्य किये है और उनकी हौंसल अफज़ाई की है तथा आगे बढ़ने के लिए भी प्रेरित किया है, उन्होंने कहा कि माननीय नरेन्द्र मोदी जल्दी से जल्द हमारी देश पहलवान खिलाडियों को इन्साफ दिलायें ताकि अन्य खिलाड़ियों का मनोबल न टूटे।
इस अवसर पर बिट्टू लंगेरी, राजिन्दर राणा, जग्गा पहलवान, संजीव कुमार, विक्रम मेहता, सौरभ ठाकुर, दीपक शर्मा, विक्की, संदीप, अजय, यशपाल, अशोक कुमार, बलवीर सिंह, राजू, संदीप सैनी, राजकुमार काली, नरेश कुमार, परवेज़, परविन्दर ठाकुर, सैम, काशू, राहुल तथा भारी संख्या में सर्वधर्म पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे।