हरियाना, 3 जून (रमनदीप सिंह): डी.एस.पी. बलकार सिंह सब-डिवीजन देहाती होशियारपुर के दिशा निर्देशों पर चोरी की वारदात करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए थाना हरियाना प्रभारी नरेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 2 जून 2023 को दलबीर सिंह और पुष्पेंद्र सिंह एस.डी.एम. बी.एस.एन.एल. द्वारा प्राप्त दरखास्त के अनुसार अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
उन्होंने कहा कि गांव कांटिया से बीएसएनएल कंपनी के टावर की 36, बागपुर सतौर और गांव भीखोवाल से 63 बैटरियां चोरी की गई थी। जिस पर थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार ने चोरों को पकड़ने के लिए टीम बनाई गई और ए.एस.आई. मोहन चांद समेत पुलिस पार्टी ने दोषी मनीष कुमार पुत्र दिलबाग चंद वासी ब्रह्मजीत थाना बुलोवाल, सनी कुमार पुत्र राम कृष्ण वासी नारू नंगल थाना सदर होशियारपुर हाल वासी नई आबादी नजदीक नलौईया चौक थाना मॉडल टाउन होशियारपुर, रामपाल पुत्र खुशीराम वासी टैगोर नजदीक टावर थाना मॉडल टाउन, होशियारपुर, संदीप सिंह पुत्र सुभाष चंद वासी कबीरपुर शेखा थाना हरियाना को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से दर्जनों बैटरियां और एक स्विफ्ट गाड़ी PB32-4646 बरामद की गई। दोषियों को अदालत में पेश करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई।