हरियाना, 21 मई (रमनदीप सिंह): गुरुद्वारा दुख निवारण श्री गुरु नानक चरणसर भीखोवाल में धन-धन बाबा भरथरी जी की पावन स्मृति आयोजित 72वा वार्षिक भंडारा, कीर्तन दरबार और संत सम्मेलन करवाया गया। सचखंड बाबा चरण सिंह जी की पावन स्मृति को समर्पित किया गया। गुरुद्वारा श्री गुरु नानक चरणसर भीखोवाल की प्रबंधक कमेटी के भाई संतोख सिंह, भाई अवतार सिंह, भाई हरपाल सिंह प्रबंधन और संगतों के सहयोग से 3 दिवसीय समारोह आयोजित किया गया। समारोह के अंतिम दिन श्री अखंड पाठों के भोग उपरांत पंडाल में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी पावन हजूरी में कीर्तन दरबार और संत सम्मेलन में शामिल संगत ने गुरुवाणी का आनंद माना।
मंच संचालक सुरिंदर सिंह ने संत सम्मेलन और कीर्तन दरबार में संत बलवीर सिंह खालसा हरियाना वाले, संत सतरंजन सिंह, संत गुरदेव सिंह, संत हरदेव सिंह, संत रणजीत सिंह और रागी कीर्तन जत्थो में भाई शुभदीप सिंह हजूरी रागी श्री हरिमंदिर साहिब वाले, भाई हरप्रीत सिंह शेरपुर वाले, संत महावीर सिंह, भाई हरभजन सिंह सोतले वाले शब्द गायन और गुरुवाणी गाथा से संगतों को निहाल किया।
इस समागम में संगतों ने अलग-अलग प्रकार के लंगर और ठंडे मीठे जल की शबीले लगाई गई। इस अवसर पर उड़मुड़ टांडा के विधायक जसवीर सिंह राजा, विधायक कर्मवीर सिंह घुम्मण दसूहा, देस राज सिंह धुग्गा, उड़मुड़ टांडा के पूर्व विधायक संगत सिंह गिलजियां, बलजीत सिंह भीखोवाल, बखशीश सिंह डडियाना और कई गणमान्य लोगों को सिरोपे पहनाकर सम्मानित किया गया।