हरियाना, 17 मई (रमनदीप सिंह): गुरुद्वारा दुख निवारन श्री गुरु नानक चरनसर भीखोवाल में धन-धन बाबा भरथरी साहिब जी की पवित्र याद में 72 वां सलाना भंडारा और संत समागम करवाया जा रहा है। इस समागम की जानकारी देते हुए प्रबंधक कमेटी के भाई संतोख सिंह,भाई हरपाल सिंह, भाई अवतार सिंह ने बताया है कि 18 मई 2023 दिन वीरवार को श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के अखंड पाठ सुबह 8 बजे आरंभ किए जाएंगे।19 मई दिन शुक्रवार रात को रहरास साहिब जी की बानी नितनेम के बाद धन धन ब्रहम ज्ञानी सचखंड वासी महान उपकारी, दानी भगत बाबा चरन सिंह जी की याद में दीवान सजाए जाएंगे। 20 मई 2023 दिन शनिवार, 6 जेठ को अमृत समय आसा जी की वार का कीर्तन हजूरी जत्था करेगा। सुबह 8 बजे श्री अखंड पाठ साहिब जी के भोग डाले जाएंगे। उसके बाद खुले पंडाल में दोपहर 1 बजे तक दीवान सजाए जाएंगे। जिसमें रागी ढाडी पंथ के सतकार योग संत-महापुरुष अपने मनोहर वचनों से संगत को निहाल करेंगे। अरदास के बाद संगतों के लिए अतुट लंगर का भी आयोजन किया गया है। 20 मई दिन शनिवार को फ्री-मेडिकल कैंप और ब्लड कैंप भी लगाया जा रहा है।