हरियाना, 25 दिसंबर (रमनदीप सिंह): हरियाना थाना प्रभारी नरिंदर कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि नाजायज असला रखने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कारवाई करते हुए दिनांक 23 दिसंबर 2022 को ए.एस.आई. रविंदर सिंह चौंकी इंचार्ज भुंगा समेत पुलिस पार्टी ने नाकाबंदी दौरान अड्डा भुंगा नाका लगाया हुआ था। दसूहा साईड की तरफ से एक सफेद रंग की सविफट कार जिसका नंबर पी.बी.07-ए.एस-8113 आ रही थी। जोकि पुलिस पार्टी को देख कर पीछे हटने लगी। ए.एस.आई. रविंदर सिंह ने समेत पुलिस पार्टी की मदद से उक्त कार और चालक को काबू कर लिया। जिस से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम अमनदीप सिंह उर्फ अमन वासी खियाला बुलंदा पुलिस स्टेशन गढ़दीवाल बताया। जिस के साथ सीट पर बैठा व्यक्ति नाम जसविंदर सिंह वासी धूतकलां थाना हरियाना बताया। अमनदीप की तलाशी करने पर उससे एक पिस्टल और दो रोंद बरामद हुए। जाे कि नजायज तौर पर बिना लाइसेंस के थे। पिस्टल जब्त कर के दोषियों से पूछताछ करने पर उन्होंने एक और तीसरे साथी का नाम सेठी वासी गांव खुरदा पुलिस स्टेशन गढ़दीवाल बताया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।