हरियाना, 19 नवंबर (रमनदीप सिंह) : देश की आजादी के लिए गदर पार्टी में बहुत बड़ा योगदान डालने वाले गांव कोटला नोध सिंह के देशभक्त और गदरी बाबा हरनाम सिंह टुंडीलाट की सालाना बरसी मनाई गई। उनको श्रद्धा के फूल भेंट करने के लिए गदरी बाबा हरनाम सिंह टुंडीलाट सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल कोटला नोध सिंह स्कूल में प्रिंसिपल ए.अग्रवाल की अध्यक्षता में प्रोग्राम आयोजित करवाया गया।।
स्कूल में स्थित उनके पुतले को फूल मालाएं भेंट की गई। इस अवसर पर जसविंदर सिंह और वरिंदर सिंह निमाना ने बाबा हरनाम सिंह टुंडीलाट की तरफ से देश की आजादी के लिए गदर पार्टी के साथ मिलकर कई बेमिसाल कुर्बानियों जैसे काले पानी की जेल की सजा, आजादी के बाद लोगों की बेहतरी के लिए किए गए कार्यों की जानकारी दी। इस अवसर पर प्रिंसिपल अग्रवाल ने कहा कि गदरी बाबा हरनाम सिंह टुंडीलाट जैसे देशभक्तो और योद्धाओं की कुर्बानियों की वजह से ही आज पूरा देश आजादी का लाभ उठा रहा है।
उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों और नौजवानों को गदरी बाबा हरनाम सिंह टुंडीलाट के जीवन और कुर्बानियों के लिए प्रेरणा लेकर देश की तरक्की और बेहतरी के लिए अपना योगदान डालना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों को अपील की कि वे समाज में नशों जैसी बुरी आदतों और सामाजिक बुराइयों से बचने के लिए अपनी अमीर विरासत से प्रेरणा लेने का प्रयास करना चाहिए। इस अवसर पर स्कूल विद्यार्थियों के अलावा स्टाफ मेंबर भी उपस्थित थे।