पंजाब कांग्रेस को पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के परिवार ने झटका दे दिया है। मूसेवाला के परिवार ने अपील की कि मूसेवाला का नाम राजनीति के लिए इस्तेमाल न करें। 2 दिन पहले कांग्रेस ने संगरूर लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए इलेक्शन सॉन्ग लांच किया था। जिसमें सिंगर मूसेवाला के शव और समाधि की तस्वीर दिखाई थी। मूसेवाला की 29 मई को मानसा के जवाहरके में गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी।