बुल्लोवाल, 25 अक्तूबर (बेदी): बुल्लोवाल बीती रात कस्बा बुल्लोवाल में क्षतिजा गारमेंट्स नामक दुकान पर आग लगने से लाखों का नुक्सान होने का समाचार प्राप्त हुआ है। प्राप्त की गई जानकारी के अनुसार दुकान के मालिक जगदीप कौर और उसके पति गुरप्रीत सिंह ने बताया कि उनको सुबह करीब 4 बजे साथ की दुकान वालों ने फोन करके बताया कि आपकी दुकान को आग लगी हुई है, जब हमने आकर देखा तो उस वक्त पुलिस भी वहां पहुंच गई थी। जब दुकान के मालिक ने शटर खोला तो अंदर का समान जलकर स्वाह हो गया था। फायर ब्रिगेड की गाड़ी द्वारा पहुंच कर आग पर काबू पाया गया।