तलवाड़ा 13 अक्टूबर (बलदेव राज टोहलू): राम कृष्ण गांव भटेड़ थाना तलवाड़ा ने पुलिस को बताया कि 11 अक्टूबर सुबह करीब 8 बजे वह काम पर चले गए थे। करीब 11:30 पर उनकी पत्नी परिवार समेत घर को ताला लगा कर खरीददारी करने के लिए तलवाड़ा चली गई थी और जब करीब 11:30 पर उनकी पत्नी घर लौटी तो उन्होंने देखा की उनके घर के अंदर सामान बिखरा हुआ था और लोहे ही अलमारी खुली थी। उनके पुत्र रवि कुमार के बताने पर देखा की लॉबी को पीछे की तरफ़ खुलने वाले दरवाजे का कैंची गेट नीचे की तरफ़ से खींच कर खोल गया था।
जब उन्होंने खुली हुई लोहे की अलमारी देखी तो उसमे से सोने व चांदी के जेवर, नगदी और माता की जोत वाली अलमारी में चढ़ाए पैसे चोरों द्वारा चोरी कर लिए गए थे। राम कृष्ण के दिए बयानों के आधार पर तलवाड़ा पुलिस ने धारा 454, 380 के तहत मामला दर्ज़ करके आगे की करवाई शुरू कर दी है। जब इस संबंध में ए.एस.आई. रमेश कुमार से वार्तालाप की गई तो उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है और उन्हें आशा है की पुलिस द्वारा जल्द ही चोरों पर नकेल कसी जाएगी और छानबीन करके चोरों पर जल्द शिकंजा कसा जाएगा।