तलवाड़ा, 11 अक्टूबर (बलदेव राज टोहलू): आज पी.डब्ल्यू.डी.फील्ड एंड वर्कशॉप वर्कर यूनियन की ब्रांच जल सप्लाई एंड सैनीटेशन ब्रांच तलवाड़ा की मीटिंग ब्रांच प्रधान राजीव शर्मा की अध्क्षता में जल सप्लाई स्कीम बटबाडा में की गई। जिसमें एस.डी.ओ. तलवाड़ा की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए यूनियन ने कहा कि मीटिंग में मांगो को मान लिया जाता है पर लागू नहीं किया जाता। यह सिलसिला पिछले लगभग 6-7 महीने से चल रहा है पर अब फील्ड की सहमति से फैसला किया गया कि आने वाली 14 अक्टूबर दिन शुक्रवार को एस.डी.ओ. जल सप्लाई तलवाड़ा के खिलाफ रोष रैली की जाएगी। जिसमें फील्ड के सभी कर्मचारी भाग लेंगे।
प्रधान राजीव शर्मा ने कहा कि पंजाब सरकार कर्मचारियों से वायदे करके सत्ता मे आई थी पर 6 महीने गुजरने के बाद एक भी वायदा पूरा नहीं किया। उन्होंने पंजाब सरकार से मांग की कि दीपावली से पहले महंगाई किस्त 10 प्रतिशत जारी करके इंक्रीमेंट, आउट सोर्स कर्मचारियों को विभाग में लिया जाए ताकि उनका पक्का होने का रास्ता साफ हो सके, पुरानी पेंशन बहाल की जाए, रेगुलर भर्ती और प्रमोशन चैनल शुरू किया जाए। इस मीटिंग मे शाम सिंह, मिलाप चाँद, जगदीश सिंह, मेजर सिंह, गौरव कुमार, संजीव कुमार, प्रदीप कुमार आदि शामिल हुए।