हरियाना, 7 अक्टूबर (रमनदीप सिंह): सी.एच.सी. हरियाना में डॉक्टर रवजोत सिंह हल्का विधायक शाम चौरासी की तरफ से अपनी टीम के साथ विशेष तौर पर दौरा किया गया। उनके पहुंचने पर सी.एच.सी. हरियाना की टीम ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर एम.सी. नगर कौंसिल हरियाना संजय कपिला ने विधायक को अपील की कि लोगों की सहूलियत के लिए एक इमरजेंसी एंबुलेंस का प्रबंध किया जाए ताकि किसी भी व्यक्ति को कोई परेशानी ना हो । उन्होंने यह भी कहा कि सी.एच.सी. हरियाना को अपग्रेड करके इसको हस्पताल बनाया जाए और डॉक्टरी सहायता मुहैया करवाई जाए। इस मौके पर विधायक डॉ. रवजोत सिंह की तरफ से सिविल सर्जन होशियारपुर प्रीत महिंदर सिंह, डॉ. पवन कुमार सहायक सिविल सर्जन, डॉ. हरजीत सिंह सीनियर मेडिकल अफसर, बलविंदर सिंह फार्मेसिस्ट, करमजीत सिंह के साथ मीटिंग की गई और कहा कि जल्द से जल्द ही लोगों को सेहत सेवाएं अपग्रेड कर कर दी जाएंगी और साथ ही स्पेशलिस्ट डॉक्टर भी मुहैया करवाएंगे जाएगे। आम आदमी पार्टी अपनी जनता को कोई भी परेशानी नहीं आने देंगे। इस अवसर पर हरसिमरनजीत सिंह, आम आदमी पार्टी जिला प्रधान गुरविंदर सिंह पाबला, शहरी प्रधान वरिंदर सिंह गिल , शिवम मैंगी, वरिंदर चोपड़ा आदि उपस्थित थे।
0.