हरियाना, 23 सितंबर (रमनदीप सिंह): किसान प्रोड्यूस प्रमोशन सोसाइटी फैपरो घुगियाल का डिप्टी कमिश्नर होशियारपुर संदीप हंस ने विशेष दौरा किया। सोसाइटी में पहुंचने पर बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की तरफ से शानदार स्वागत किया गया। जिसमें प्रधान जसवीर सिंह, मास्टर हर प्रेम चंद्र सीनियर मीत प्रधान, जसवंत सिंह चौटाला मीत प्रधान, जोगराज मुख्य खेतीबाड़ी अफसर होशियारपुर, डॉक्टर गुरदेव सिंह, मैनेजर सुखविंदर सिंह, सरपरस्त महंत वरिंदर सिंह और डॉक्टर चमनलाल, डॉ. शिवकुमार ब्रिगेडियर, डॉ. जसपाल सिंह सिट्रस भूंगा, जसवीर सिंह, अरविंद सिंह और भी कई लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर प्रधान जसवीर सिंह ने सोसाइटी की तरफ से चल रहे प्रोजेक्ट हल्दी, शहद, बेसन, सरसों का तेल, मसाले, गुड और शक्कर आदि की प्रोसेसिंग और पैकिंग के बारे में विस्तार से जानकारी दी ।
उन्होंने कहा कि सोसाइटी से जुड़े हुए किसान अपनी खेतीबाड़ी के कारोबार को आगे बढ़ा सकते हैं। इससे जुड़े किसानों की हालत भी फैपरो सोसाइटी की नीतियों पर चलने पर ही सुधरी है। इस अवसर पर डिप्टी कमिश्नर संदीप हंस ने प्रोजेक्ट के फील्ड में जाकर उनका निरीक्षण किया और तसल्ली प्रकट की। उन्होंने एजी एग्रोटेक और द्वारा चलाए गए सिखलाई प्रोग्रामों की भी प्रशंसा की। उन्होंने फैपरों के गुड़-शक्कर प्लांट को अपग्रेड और हाइजेनिक करने के लिए हरसंभव आर्थिक सहयोग देने का ऐलान किया। उन्होंने सोसाइटी की कारगुजारी को बहुत ही बेहतर बताया। इस मौके पर सोसायटी के सभी मेंबर भी हाजिर उपस्थित थे।