तलवाड़ा, 21 सितंबर (बलदेव राज टोहलु): आज ब्लाक तलवाड़ा की पंचायत यूनियन के पंच, सरपंच और नरेगा वर्करों ने अपनी मांगो तथा समस्या के समाधान के लिए बी.डी.पी.ओ. तलवाड़ा के दफ्तर के समक्ष दिन भर धरना देकर पंजाब सरकार के नाम अपना मांग पत्र बी.डी.पी.ओ. तलवाड़ा को सौंपा। ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि पंजाब की आप सरकार जनता से किये वायदाें पर खरी नहीं उतरी।
विधान सभा चुनाब के समय उन्हें 25 हजार रूपए मासिक देने का वादा किया था अब आप वाले हिमाचल प्रदेश में आप पार्टी सरपंचो को दस हजार रूपए देने का प्रचार कर रही है, पर पंजाब में कोई वायदा पूरा नहीं किया। मनरेगा तहत किये कार्यों की कोई अदायगी नहीं मिल रही है। सारा मेट्रियल महंगा हो गया है, सरकार रेट रिवाईस नहीं कर रही है। केटल शेड की तीसरी क़िस्त नहीं दी गई है।पंचायत कार्यालय में स्टाफ कम होने के कारण सरपंचों के सारे काम रुके पड़े है। पंचायतों के आडिट करने वाली टीमें भृष्टाचार कर रही है, इन्हे नकेल डाली जाए। पहाड़ी एरिया होने के कारण पंचायतों को मैदानों की निस्वत अधिक फंड दिया जाये।गायों में फैले लाम्पी रोग की रोकथाम के लिए पशु मालिकों की मदद की जाये। इस अवसर पर नवल किशोर मेहता, दीपक ठाकुर, सुषमा देवी, मंगल सिंह, निर्मला देवी, जसपाल सिंह, हिम्मत सिंह, रजनीश कुमार, अश्वनी कुमार उपस्थित थे।