हरियाना, 20 सितंबर (रमनदीप सिंह): कस्बा हरियाना के आसपास चोरियों का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है। इस संबंध में बीती रात चोरों की तरफ से बिजली दफ्तर हरियाना में अलग-अलग फीडर से संबंधित जे.ई. के दफ्तरों से लगभग 4.50 लाख का सामान चोरी करने का समाचार मिला है। इस संबंधी जानकारी देते हुए जे.ई. करण, जे.ई. कुलवीर सिंह और जे.ई. अश्विनी कुमार ने बताया कि उन्होंने अपने-अपने फीडरो से संबंधित मेंटेनेंस का सामान अपने दफ्तरों के अंदर रखा हुआ था।
शाम को अच्छी तरह ताले लगाए गए थे। आज सुबह जब दफ्तर आए और उन्होंने देखा कि ताले टूटे हुए हैं और अंदर सामान काफी बिखरा पड़ा हुआ है। चोरों की तरफ से बहुत बड़े स्तर पर सामान चोरी किया गया। जिसमें केवल, पीवीसी कंडक्टर, फ्यूज वायर, मेल-फीमेल सवीच 400 ए.एम.पी., 75 ए.एम.पी. थीमबल और काफी कीमती सामान चोरी हुआ है। उन्होंने सामान की चोरी की जानकारी सतनाम सिंह एस.डी.ओ. हरियाना को दी गई। यहां पर बताने योग्य है कि बिजली दफ्तर हरियाना में पहले भी चोरी हुई है, जिसके बारे में अभी तक चोरों का कोई भी पता नहीं लग चुका है।इसीलिए चोरों का हौसला और भी बढ़ गया और उन्होंने फिर दोबारा बिजली दफ्तर में सामान को चोरी करने का निशाना बनाया।
इस संबंधी एस.डी.ओ. सतनाम सिंह हरियाना ने बताया कि कल रात अलग-अलग फीडर से संबंधित जे.ई. के दफ्तरों से बिजली का कीमती सामान चोरी हुआ है। जिस के संबंध में पुलिस को लिखती रूप में शिकायत दर्ज करवा दी गई है ताकि पुलिस जल्द से जल्द चोरों को काबू कर सके और उनके पास से चोरी किया गया सामान बरामद हो सके।