तलवाड़ा, 17 सितंबर (बलदेव राज टोहलु): जिला पुलिस की हिदायतों के अनुसार तलवाड़ा के एस.एच.ओ. हरगुरदेव सिंह ने कार्रवाई करते हुए तलवाड़ा ब्लाक के गाँव वरिंगाली के वासी जगपाल पुत्र गिरधारी लाल की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए स्टील की शटरिंग की बड़ी तादाद में चोरी हुई पलेट को आठ चोरों सहित गिरफ्तार किया है। एस.एच.ओ. हरगुरदेव सिंह ने बताया कि वरिंगली वासी जगपाल ने 12 सितम्बर को तलवाड़ा पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी कि जिस पर धारा 379, 411 आई.पी.सी. के तहत केस दर्ज किया गया था। मामले की जांच ए.एस.आई. रणवीर सिंह ने की तथा बताया कि होशियार सिंह पुत्र लक्ष्मी सिंह वासी गाँव नंगल खनौड़ा ने गाँव भवनोर में अपनी दुकान के लेंटर डालने के लिए शटरिंग की स्टील प्लेट मंगवाई तथा 26 अगस्त को लेबर का इंतजाम करने चले गए, पर जब आकर देखा तो वहां शटरिंग की प्लेट नहीं थी, इस पर पुलिस ने खोजबीन शुरू की तो पता चला कि यह स्टील पलेट बलबिंदर सिंह उर्फ़ बंटी पुत्र मलकीत सिंह वासी सथवां (तलवाड़ा) ने चोरी की है।
इस पर जांच करने पर आठ लोगों का पता चला जिन में बलविंदर सिंह पुत्र मलकीत सिंह वासी दोनाडा थाना फतेहपुर जिला कांगड़ा हिमाचल, (हाल वासी सथवा, तलवाड़ा), अजय पुत्र फूबीर वासी नेपाल हाल वासी बहंगा कुलु हिमाचल प्रदेश, रोजन कुमार पुत्र ललित कुमार वासी चौकी खास जिला ऊना, गुरप्रीत सिंह पुत्र बलबीर सिंह वासी देहरिवाल टांडा, अजय कुमार पुत्र सरबजीत सिंह वासी डमटाल हिमाचल, ओम प्रकाश पुत्र बिहारी लाल वासी इन्दरपुर इंदोरा जिला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश,अभ्मानु कुमार उर्फ़ गोरी पुत्र जगदीश लाल मुकेरिया, रिशु कुमार पुत्र विजय कुमार वासी बेगोवाल कालोनी मुकेरिया को ग्रिफ्तार करके चोरी हुई स्टील पलेट बरामद कर ली है। चोरी के लिए इस्तेमाल की गई गाडी टाटा 407 एच.पी. 22 1137 तथा गाडी महिंद्रा बलविंदर सिंह बंटी पिकअप बलेरो पी.बी. 07 बी वी 1497 जिस में चोरी के खेर की लकड़ी लदी थी इस सब को अदालत में आज पेश किया गया। अदालत ने 4 दिन का पुलिस रिमांड दिया है। बलविंदर सिंह पर हिमाचल प्रदेश में कई मामले दर्ज है।