हरियाना, 16 सितंबर (रमनदीप सिंह): पंजाब नेशनल बैंक भुंगा का ए.टी.एम. 6 माह से बंद रहने से इलाके के लोगों ने ब्रांच मैनेजर के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। इस अवसर पर सुरजीत सिंह जीता, इंदरजीत सिंह, प्यारा सिंह कंगमाई, दर्शन लाल, मनजिंदर सिंह, सुमेर सिंह, राजन शर्मा, सुखजीत सिंह, सनी कुमार, गुरदेव सिंह, संदीप कुमार आदि ने ब्रांच मैनेजर तरुण राज के साथ बातचीत करके संतुष्ट ना होने के कारण जमकर नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि काफी समय से पंजाब नेशनल बैंक का ए.टी.एम. बंद पड़ा है। जिसके साथ हमें बहुत मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। भुंगा में एक ही एटीएम है और वह भी बंद रहता है। उन्होंने कहा कि हमें पैसे निकालने के लिए एक किलोमीटर दूर जाना पड़ता है। जिसके कारण हम परेशान रहते हैं। उन्हें ब्रांच मैनेजर से मांग की इस ए.टी.एम. को जल्द चालू करवाया जाए। ताकि लोगों को परेशानी से छुटकारा मिल सके। इस मौके पर पंजाब नेशनल बैंक भुंगा के ब्रांच मैनेजर के साथ टेलीफोन बातचीत की तो उन्होंने कहा कि यह कार्य मेरे हाथ में नहीं है। मेरे हाथ में होता तो इस समस्या को जल्द हल करवा देता। उन्होंने कहा हैड ऑफिस को लिखकर भेजा हुआ है।