तलवाड़ा, 5 सितंबर (बलदेव राज टोहलु): पंजाब सरकार की सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर ऊंचा उठाने तथा बच्चों को फिट रखने के मकसद से ‘खेलें वतन पंजाब की’ के खेल मेले करवाये जा रहे है। इसी प्रोग्राम के अधीन सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल हाजीपुर में खेलों का आयोजन प्रिंसिपल संजीव कुमार की अध्यक्षता में करवाया गया। जिस का उद्धघाटन मुकेरियां के आम आदमी पार्टी के हल्का इंचार्ज प्रोफ़ेसर जी.एस.मुल्तानी ने अपने कर कमलों से किया। आज अध्यापक दिवस के मौके पर पहले तो उन्होंने अध्यापकों को बहुत-बहुत मुबारकबाद दी और अध्यापकों को ट्राफियां देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भाग लेने और फिजिकल फिट रहने के लिये प्रेरित किया। इस मौके मेडिकल अफसर डॉ. हरमिंदर सिंह पी.एच.सी. हाजीपुर ने भी बच्चों को खेलों में दिलचस्पी लेने को कहा, उन्होंने कहा खेल हमारे शरीर को तंदरुस्त बनाते है। तंदरुस्त आदमी जल्दी बीमार नही होता और उसके शरीर मे बीमारियों से लड़ने की क्षमता पैदा हो जाती है। इस मौके पर थाना हाजीपुर के एस.एच.ओ. इंस्पेक्टर अमरजीत कौर, बी.ड़ी.पी.ओ. हाजीपुर, जी.ओ.जी. टीम के इकाई अफसर कर्नल पी.एस.राणा, जी.ओ.जो. अफसर ब्रहम कुमार, आप के आई.टी. सेल हाजीपुर के नरिंदर कुमार, जोगी होशियारपुर के अलावा भारी संख्या बच्चे और अध्यापक उपस्थित थे।