कैबिनेट मंत्री ने भंगी चोअ की सफाई व काजवे की मरम्मत के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए निर्देश
हाेशियारपुर, 4 सितंबर (जनसंदेश एक्सप्रेस न्यूज़): कैबिनेट मंत्री श्री ब्रह्म शंकर जिंपा ने आज दशहरा ग्राउंड में जिला प्रशासन व श्री राम लीला कमेटी के पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक में कहा कि होशियारपुर का दशहरा पूरे प्रदेश में प्रसिद्ध है, इसलिए इसकी तैयारियों को लेकर प्रशासनिक स्तर पर कोई कमी न रहे। उन्होंने दशहरा ग्राउंड का दौरा करते हुए संबंधित अधिकारियों को इसकी साफ सफाई, गंदे पानी के निकास व काजवे की मरम्मत करवाने के निर्देश भी दिए। इस मौके पर उनके साथ डिप्टी कमिश्नर-कम-कमिश्नर नगर निगम श्री संदीप हंस, एस.एस.पी श्री सरताज सिंह चाहल, मेयर श्री सुरिंदर कुमार व सीनियर डिप्टी मेयर श्रीमती प्रवीन सैनी भी मौजूद थे।
कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों को मेले की पुख्या व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दशहरे के मद्देनजर व्यवस्था सुचारु बनी रहे और किसी तरह की कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि होशियारपुर में लगने वाले दशहरे को दूर-दराज से लाखों की संख्या में लोग देखने आते हैं, इसलिए साफ-सफाई आदि के प्रबंध पहले ही सुनिश्चित कर लिए जाएं।
डिप्टी कमिश्नर श्री संदीप हंस ने इस दौरान कैबिनेट मंत्री को भरोसा दिलाया कि जिला प्रशासन की ओर से अपनी जिम्मेदारी पूरी गंभीरता से निभाई जाएगी। उन्होंने इस दौरान कहा कि चोअ किनारे रेहड़ी व फड़ी लगाने से पहले नगर निगम से मंजूरी लेना जरुरी है अगर कोई बिना नगर निगम की मंजूरी के रेहड़ी फड़ी लगाया पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस मौके पर सहायक कमिश्नर नगर निगम संदीप तिवारी, श्री राम लीला कमेटी के प्रधान गोपी चंद कपूर, महामंत्री डा. बिंदूसार शुक्ला, प्रदीप हांडा, दिलीप ओहरी, वरिंदर शर्मा बिंदू, संजीव ऐरी, सुभाष गुप्ता, अजय जैन, पार्षद प्रदीप कुमार बिट्टू, विजय अग्रवाल, अनमोल जैन, मोहित सैनी, वरिंद वैद, सुमेश सोनी के अलावा अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।