चिड़िया चोंच भर ले गई,नदी न घटयो नीर !
दान दिए धन न घटे कह गए संत कबीर !
हाेशियारपुर, 23 अगस्त (जनसंदेश एक्सप्रेस न्यूज़): समूह नगर निवासियों के सहयोग से 23वां दाे दिवसीय वार्षिक अष्टयाम यज्ञ श्रद्धा व धूमधाम से शिव मंदिर फतेहगढ़ हाेशियारपुर (पंजाब) में आयाेजन कमेटी द्वारा आरंभ करवाया गया। इस अष्टयाम यज्ञ में 24 घंटे हरे राम हरे कृष्णा का जाप किया जा रहा है। शुभ अष्टयाम यज्ञ शुरू होने के बाद शुभ राम विवाह मुख्य आकर्षण का केंद्र हैं। सभी भक्त जनों के लिए दोनों दिन लंगर का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर विजय गुप्ता, संतोष साहनी, नरेश ठेकेदार, जवाहर ठेकेदार, फौजी प्रसाद, उमेश कुमार, जितेंद्र शाह, रंजीत कुमार, लखन ठेकेदार, लल्लन ठेकेदार व अन्य उपस्थित थे।