तलवाड़ा, 17 अगस्त (बलदेव राज टोहलु): आज तलवाड़ा ब्लॉक के गांव भंबाेताड़ में ओ.बी.सी. मोर्चा के जिला अध्यक्ष व सरपंच कुलजीत सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश जी विशेष रूप से उपस्थित हुए। बैठक में इलाका निवासियों के उत्साह के कारण बैठक ने रैली का रूप धारण किया। इस मौके केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश जी ने मोदी सरकार की योजनाओं के बारे में बताया और कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ हर जरूरतमंद नागरिक को मिलेगा, चाहे वह किसी पार्टी से संबंध रखता हो।
उन्होंने आप पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि आप पार्टी ने पंजाब के लोगों से झूठे वादे करके सरकार बनाई है।आज पंजाब के लोग अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि समय आने पर लोग इस झूठ का जवाब आप पार्टी को जरूर देंगे। इस मौके भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव मन्हास ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं काे किसी भी तरह की समस्या के लिए वह वर्करो के साथ चट्टान की तरह खड़े हैं। किसी कार्यकर्ता को सरकार की धकेशाही से घबराने की जरूरत नहीं। इस मौके जिला संजीव मन्हास, रघुनाथ राणा, कैप्टन कर्ण सिंह, विनोद कुमार, रूपिंदर सिंह, श्री राम, कैप्टन चतर सिंह, रघुवीर सिंह, तरसेम लाल, पंच बबली काैर, पंच वीना देवी, पंच केवल सिंह, पंच रमन कुमार, अंकित राणा, पंच सुनील राणा आदि व बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।