तलवाड़ा, 7 अगस्त (बलदेव राज टोहलु): पीएसपीसीएल तलवाड़ा सब डिवीजन के एस.डी.ओ. चतर सिंह, कार्यालय प्रमुख रोहित शर्मा व सुरिंदर कुमार ने बताया कि आज सुबह जैसे ही वह अपने कार्यालय परिसर के ताले खोल कर अन्दर जाने लगे तो कार्यालय के पीछे लगे हुए भारी भरकम सफेदाें के पेड़ों में से एक सफेदा कार्यालय की छत पर आ गिरा। भवन पर सफेदा गिरने के समय जोरदार धमाका होने की आवाज आई। सफेदे के छत पर गिरने से भवन मे कंपन भी उत्पन्न हुई। कार्यलय में काम करने वाले स्टाफ ने साेचा कि शायद धरती में कोई कंपन हुई है और कार्यलय से बाहर की ओर निकलने के बाद देखा कि कार्यालय के पीछे लगे सफेदाें में से एक हमारे भवन पर आ गिरा है। उन्होंने बताया कि इस घटित हुई घटना से कार्यालय परिसर के अन्दर बैठे सभी स्टाफ के सदस्य सुरक्षित रहे।
एस.डी.ओ. चतर सिंह ने बताया है कि पेड़ के गिरने से हमारे कार्यालय को भी क्षति हुई है, वही कार्यालय में लगे टेलीफोन व इन्टरनेट की तारें व इन्टरनेट बॉक्स तक टूट गया। उन्होंने यह भी बताया कि आज न तो बारिश हुई और न ही तेज हवा चली लेकिन साफ मौसम में भी इस तरह की घटना के घटित हो जाने से इस कार्यलय में काम करने वाले समस्त स्टाफ में डर व सहम का माहौल नजर आ रहा है।
इस दौरान पीएसपीसीएल कर्मचारी फेडरेशन यूनियन मंडल तलवाड़ा के प्रधान बोधराज, सीनियर सिटिजन कौंसिल के चेयरमैन अवतार कृष्ण, बाबा सिंह खेला, कुलदीप सिंह व विशन दास संधू ने बीबीएमबी प्रबन्धन के चेयरमैन इंजनियर संजय श्रीवास्तव, मुख्य अभियन्ता अरूण कुमार व वन विभाग के डी.एफ.ओ. अंजन सिंह ने सरकार व प्रशासन से मांग की है कि इन उम्र भोग चुके सभी सफेदाें को जल्द से जल्द कटवाया जाए।