हरियाना, 03 अगस्त (रमनदीप): कस्बा हरियाना में चोरी की वारदाते दिनों-दिन बढ़ती जा रही हैं। अभी तक पुलिस चोरों को काबू करने में असफल रही है। चोरी संबंधी जानकारी देते हुए लक्ष्मी देवी पत्नी कुलविंदर कुमार, सुरजीत कौर पत्नी हरमेश लाल वासी हरियाना ने बताया कि बीती रात कुछ अज्ञातचोर हमारे दोनों के घरों में आए। उन्होंने कीटनाशक दवाई, जहां पर हम सब सोए हुए थे छिड़का दी। जिसके कारण हम पूरा परिवार बेहोश हो गए। घर में सोने की बालियां, सोने के टोपस, 2550 रुपए कैश, दूसरे घर की औरत सुरजीत कौर के घर से 18000 रुपए जो कि पति को तनख्वाह मिली थी। बेटे राजवीर सिंह का मोबाइल फोन जो के चार्जिंग पर लगाया हुआ था। मोबाइल के कवर में स्कूल की फीस 2000 रखे हुए थे जो कि आज स्कूल में जमा करवानी थी, चोरी हो गए हैं। उन्होंने बताया कि चोरी की इतलाह हरियाना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।