तलवाड़ा, 31 जुलाई (बलदेव राज टोहलु): ब्लाक तलवाड़ा के अधीन पड़ते गांव अलेरा के साथ-साथ धर्मपुर, भोल बदमानीया, झरेडा आदि कई गांवों में मोबाइल नेटवर्क की काफी परेशानी थी। लोगों को मोबाइल सिग्नल बिल्कुल भी नहीं मिल पाता था। लोग मोबाइल सिग्नल से दूर थे, अब एयरटेल कंपनी के द्वारा यहां पर मोबाइल टावर स्थापित किया गया है, जिससे लोगों को फायदा होगा। इस मोबाइल टावर का उद्घाटन आज विधायक एडवोकेट कर्मवीर सिंह घुम्मण के द्वारा किया गया उन्होंने कहा कि लोगों की सभी समस्याओं को दूर किया जाएगा। मोबाइल सिगनल ना आने के कारण इन गांवों के लोग खासे परेशान थे परंतु अब मोबाइल नेटवर्क शुरू होने से इन गांवों की समस्याओं का हल हुआ है। गांव की सरपंच उषा रानी ने गांव की समस्याओं के बारे में भी बताया और एक्स सर्विसमैन वेलफेयर सोसाइटी धरमपुर के सदस्यों के द्वारा भी इलाके की समस्याओं के बारे में विधायक को अवगत करवाया गया। विधायक ने आश्वासन दिया कि सभी समस्याओं का हल जल्द किया जाएगा। इस मौके पर विक्रांत ज्योति, शंभू दत्त, नीलम कुमारी, राम, सुरेश कुमारी, मोहनलाल, बचनी देवी, सुरजीत सिंह, अशोक कुमार, अजय शर्मा व अन्य उपस्थित थे।